छापेमारी में 317 लीटर शराब बरामद,एक महिला समेत दो गिरफ्तार।


गुप्त सुचना के आधार पर दाउदनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए पुराना शहर वार्ड संख्या 9 पासवान टोली से एक मकान में छापेमारी कर 317 लीटर शराब बरामद करते हुए एक वृद्ध महिला समेत दो को गिरफ्तार भी किया है।यह मकान राजकुमार साव का है।जिसकी देखरेख उसकी सास चनेश्वरी कुंवर एवं साला प्रहलाद साव करते है।बरामद शराब में 750 एम् एल के अंग्रेजी शराब की 14 बोतल,375 एम एल के पांच बोतल ,200 एम् एल के देसी मसालेदार शराब के झारखंड निर्मित 725 पाउच शामिल है।चनेश्वर कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही छत पर शराब पीकर सोए अवस्था में शम्भु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया जो पटवा टोली का रहने वाला है।ये करवाई पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रसाद,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,ए एस आइ किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया की पहलाद साव एवं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.