
रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट गंगा बीघा का फाइनल मैच नवरत्न चक और बरौली के बीच खेला गया उद्धघाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने किया बरौली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया नवरतन चक ने 16 ओवर में 126 बनाया बरौली ने 11 ओवर में ही 4 विकेट खो के 126 रन बना दिया मैन ऑफ द मैच आलोक ने 49 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच भुट्टो को मिला पुरस्कार वितरण अरुण कुमार और मनार के पंचायत सचिव लोकेश जी ने किया मौके पे शिक्षक पंकज जी सुजीत जितेंद्र बैभव उपस्थित थे।रॉयल क्रिकेट क्लब के अध्यछ मिहिर कुमार सूरज कुमार अनुज कुमार पिंटू कुमार थे