
किला क्रिकेट टीम ने को 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. शहर के पुराना शहर में किला परिसर के मैदान पर यह मैच खेला गया।मैच अंतिम क्षणों तक रोमांच से भरा रहा और यह अंदाज लगाना मुश्किल हो रहा था कि जीत का सेहरा किस टीम के सिर बंधेगा.मैच का उदघाटन चिन्टू मिश्रा, मनीष यादव और पिंटू खान ने फीता काटकर किया।

मियां मुहल्ला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करते हुए टीम मियां मोहल्ला ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 63 रन बनाये । जिसमे बाबर आजम ने सब से ज्यादा 29 रन का योगदान दिया।जिसे किला टीम ने आखरी ओवर में 5 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया किला टीम के तरफ से आरजू खान ने हैट्रिक विकेट लिया। विजेता टीम के नन्हे खान को मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। चिन्टू मिश्रा,कुदुश खान एवं नईम अंसारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।टूर्नामेंट के आयोजन करता पिन्टू खान , समशेर आलम ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियों को धन्यवाद दिया।
