
शाह फैशल की रिपोर्ट:-
आज शाम 5 बजे के करीब धर्मेंद्र कुमार शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धर्मेन्र्द कुमार आई एस सी कोचिंग कारा मोड़ से पढ़ा कर घर लौट रहे थे कि रास्ते मे ओबरा बाजार के पास एक ट्रक से टक्कर हो गईं और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने सर पर चढ़ा दिया जिससे की उनका घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है । धर्मेंद्र कुमार ओबरा के स्थायी निवासी हैं। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुवाज़ा की मांग कर रहे थे मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराते हुए बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपया का चेक दिया।
धर्मेंद्र के मौत से तीन बच्चे हो गए बेसहारा
धर्मेंद्र के तीन बच्चे हैँ। मौत से तीन बच्चे बेसहारा हो गए। घटना की सूचना परिजनों को मिला तो कोहराम मच गया। मृतक के पिता अशोक गुप्ता, पत्नी रेखा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। आस-पास के ग्रामीण भी रोने लगे। घटनास्थल पर परिजनों ने शव के साथ लिपटकर रोने लगे। बताया जाता है कि मृत की पत्नी रेखा देवी, आठ वर्षीय बेटी कृष्णा कुमारी, छह वर्षीय हंस कुमार एवं चार वर्षीय बेटा अंश कुमार परिजनों को देख-रो रहे थे। मासूम को तो यह भी पता नहीं कि क्या हो रहा है। उसे तो अब यह भी पता नहीं कि उसके पापा अब इस दुनिया में नहीं रहें।