दान करने वाले ही धन का असली मालिक

एक दूसरे गरीब निस्सहाय मानव का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म कहलाता है ऐसे परिस्थिती हर व्यक्ति को आगे आकर गरीब निसहाय की सेवा करना चाहिए ।एक ओर ठंड बढ़ने से लोग परेशान है दूसरी ओर जरूरतमंदों को मददगार बनकर मदद करने वाले भी पीछे नहीं।आज गांव गावं घूमकर कम्बल वितरण किया गया।चिंटु मिश्रा ने बताया कि अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा ही सही सभी को जरूरतमंद लोगों के मदद में लगाना चाहिए।धन का असली मालिक दान करने वाले ही होतें हैं धन अर्जित कर के रखने वाले तो सिर्फ अपने धन के वाचमैन होते हैं।कंबल गावँ गावँ घूम कर भगवान बिगहा, महेंद्र बिगहा,दसई बिगहा,अम्बेडकर नगर में बांटा गया।जिसमें चिन्टू मिश्रा, मनीष यादव, रजनीश यादव,मृत्युंजय यादव, गुडू यादव, लोकनाथ यादव, छोटु यादव और मनीष यादव के द्वारा कम्बल वितरण किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.