बीआरसी में गुरु का गोष्ठीका हुआ आयोजन, शिक्षकों को मिला निर्देश

बीआरसी दाऊदनगर में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस गुरु गोष्ठी में सर्वप्रथम नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का साक्षरता ताली द्वारा स्वागत किया गया
इस गोष्ठी में मुख्य रुप से पोशाक, छात्रवृत्ति के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में आधार सीडेड बच्चों के बैंक खाता संख्या यथा शीघ्र जमा करने का आग्रह किया गया.गुरु गोष्ठी को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित बीईओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कि मैं आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तत्पर हूं आप सब भी हमें सहयोग करें.साथ ही उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया की हर हाल में विद्यालयों में समय सारणी का प्रयोग,घंटी का प्रयोग,चेतना सत्र का संचालन एवं 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला हेतु बच्चों को प्रतिदिन चेतना सत्र और 3:00 बजे के बाद मानव श्रृंखला बनाने का अभ्यास कराया जाए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने उम्मीद जाहिर की है की नव पदस्थापित प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों से बेहतर संबंध कायम कर कार्य कार्य करेंगे जिससे दाऊदनगर में एक बेहतर शैक्षणिक महौल का निर्माण हो सके आज के गुरु गोष्ठी में रमाकांत सिंह संजय कुमार पिंटू अशोक कुमार,रंजीत कुमार रत्ना,राजेंद्र सिंह,एनुल हक,प्रमोद कुमार,उदय कुमार, संगिता कुमारी,कांति कुमारी, नीलम कुमारी,गोपेंद्र कुमार एवं सभी बीआरपी सीआरसी और प्रधानाध्यापक उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.