खेलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, खेल सभी को खेलना चाहिए – अनीस अख़्तर

दाउदनगर के नगर भवन में 1 जनवरी से प्रारंभ खेल प्रतियोगिता जो रात दिन खेला जा रहा था उसका फाइनल मैच 2 जनवरी को रात्रि 10:00 बजे खेला गया जिसमें सीनियर सिंगल विजेता बक्सर टीम के ऋषभ चौधरी और दाउदनगर मौला बाग टीम के तारिक अनवर विजेता रहे। जूनियर डबल विजेता औरंगाबाद टीम के रुपेश राजा रजनीश और उपविजेता दाउदनगर टीम के भोला और तारिक अनवर रहे। सीनियर डबल विजेता ऋषभ चौधरी पुनीत पांडे बक्सर टीम से रहे तथा उपविजेता दाउद नगर टीम के कुंदन निशु रहा जूनियर सिंगल विजेता तारीख उपविजेता कृष्णा राज रहे।

मुख्य अतिथि एसडीओ अनीश अख्तर ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर साल होना चाहिए क्योंकि दाउदनगर अनुमंडल में इस तरह का खेल प्रतियोगिता बहुत कम होता है। अगर इस तरह का आयोजन हर साल होते रहे तब दाउदनगर का नाम पूरे बिहार में रोशन होगा बैडमिंटन खेलने से शारीरिक व्यायाम भी होता है। इस तरह का खेल सभी लोगों को खेलना जरूरी है।

छात्र राजद नेता और दाउद नगर बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजक नवलेश यादव ने बोला कि इस तरह का आयोजन हम हर साल करते रहेंगे। दाउदनगर के खिलाड़ियों को प्रतिदिन खेलने के लिए जगह नहीं होने के कारण इस खेल में बहुत कम लोगों ने भाग लिया। दाउदनगर अनुमंडल मे ही मात्र एक जगह है जो मौला बाग स्थित नगर भवन में प्रतिदिन खेलने के लिए व्यवस्था किया जाए ताकि अगले साल ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सके।

इस बीच उपस्थित अतिथि राणा प्रताप सिंह ओमप्रकाश सिंह अरुण कुमार मंडल अधिक करता चंद्र शेखर गुप्ता रितेश कुमार डॉक्टर राजन कुमार और दाउद नगर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सदस्य रजनीश कुमार निशु कुमार अजय गुप्ता पंकज यादव कृष्णा कुमार अनुराग कुमार अजय दो रवि कुमार अक्षय कुमार बबलू कुमार कुंदन कुमार अंकित यादव पवन कुमार जैकी खान भोला यादव इस कार्यक्रम में सदस्य के रुप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.