एनामुल हक़ की रिपोर्ट:-
अचानक पछुआ हवा चलने से बढ़ी ठण्ड का असर विद्यार्थियो पर देखने को मिल रहा है खासकर बच्चे तो प्रभावित होते दिख ही रहे है दूसरे और जॉब की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा ठण्ड होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। महिला कॉलेज की छात्रा हेमा कुमारी, अर्चना कुमारी, फरहा खातुन, नेहा, सिमरन, मंजू कुमारी दूसरी ओर सेना बहाली की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अभिषेक कुमार, रौशन, नितीश यादव, चंदन कुमार ने भी कहा की ठण्ड अधिक ही जाने से कुछ हद तक प्रभावित हम सभी लोग भी हुए है। ठण्ड के वजह से दौड़ जितनी होनी चाहिए उतना नहीं हो पा रही है। अचानक ठण्ड बढ़ने से खास कर छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माँ टाईपिंग सेंटर के कार्यालय प्रभारी चांदनी कुमारी ने कहा की जनवरी में अचानक तेजी से मौसम में बदलाव आने और ठण्ड बढ़ जाने की वजह से सभी लोग प्रभावित हैं।
