
राष्ट्रीय युवा दिवस 2018 सह स्वामी विवेकानन्द जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर परिषद दाउदनगर में अवस्थित क़ादरी मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के लक्ष्य को लेकर राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता का अंतिम चरण सम्पन्न हुआ।अंतिम चरण में दाउदनगर प्रखण्ड सह नगर परिषद क्षेत्र से विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 355 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
लगातार 2013 से आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रत्येक वर्ष उन महान बलिदानियों के जीवन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्होंने सर्वस्व अर्पित कर इस देश की सेवा की है। इस बार भी ऐसे ही महापुरुषों के जीवन से सम्बंधित 65 अंक के प्रश्न पूछे गए थे।सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे।प्रतिभागियों के भविष्य के जीवन में होनेवाले प्रतियोगी परीक्षाओं को देखकर इस परीक्षा में भी ओ एम आर शिट के प्रतिरूप पर ही प्रतिभागियों को गोल घेरे को रंगने की व्यवस्था की गई थी।कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे गए थे।
65 अंक के प्रश्न जिन महान,देशभक्त महापुरुषों के जीवन से सम्बंधित पूछे गए थे उनका नाम इस प्रकार है-स्वामी विवेकानन्द, जगतपति कुमार, मदनलाल ढींगरा, राजगुरु, नीरजा भनोट, मातंगिनी हाजरा, मौलाना बरकतउल्ला, कर्नल ए बी तारापोर, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, बासुदेव बलवंत फड़के, मास्टर सूर्यसेन, पर्वतपुरुष दशरथ मांझी, महान साहित्यकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय, जतीन्द्रनाथ दास, जतीन्द्रनाथ।25 अंक के प्रश्न भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से तथा 10 प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछे गए थे।
बारूण में आयोजित प्रथम चरण और दाउदनगर में आयोजित अंतिम चरण की परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागियों को आगामी 12 जनवरी को दुर्गा क्लब में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस सह राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता सम्मान समारोह में स्वामी विवेकानन्द का एक फोटो फ्रेमिंग,एक कलम, और सर्टिफिकेट के द्वारा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के सीनियर और जूनियर ग्रुप के अलग-अलग टॉप-30 स्थान तक प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर परिक्षा के संयोजक अजय कुमार पाण्डेय,सह-संयोजक विश्वजीत मिश्रा,मुख्य परिक्षा नियंत्रक निवर्तमान वार्ड पार्षद बसन्त कुमार,सह-नियंत्रक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी,स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के बारूण प्रखण्ड सह-संयोजक लवकुशपांडेय,मंच के टेक्निकल प्रभारी राजन मिश्रा, सह-टेक्निकल प्रभारी नीतीश मिश्रा, मंच के दाउदनगर संयोजक राहुल कुमार,वीक्षक सोनू पाठक,रणधीर कुमार, मंच के मोटिवेटर दीपक पाठक, वीक्षक श्याम कुमार, रितेश पांडेय, धर्मेंद्र चौधरी, इंजीनियर मधुकर कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित मिश्रा, रॉकी कुमार, मुरली कुमार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मंच के प्रेरणाश्रोत दिव्यांग एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर विकास मिश्रा,संस्थापक संरक्षक अभय कुमार पांडेय, डॉक्टर शरतचन्द्र पाठक, लाइव खबर डॉट नेट के गणेश कुमार, साइंस कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार, नारायण क्लासेज के निदेशक इंजीनियर चितरंजन कुमार एवं प्रतिभागियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। उन्होंने परीक्षा के सुंदर और व्यवस्थित आयोजन को देखकर सभी आयोजनकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते हुए साधुवाद दिया।