
वर्ष 2018 का दाउदनगर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दुसरे दिन 2 जनवरी को सेमिफाईनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट के दुसरे दिन में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ अनिश अख्तर की उपस्थिति देखने को मिली। आज सेमी फ़ाइनल में पहला मैच सिनियर एकल मैच औरंगाबाद और बक्सर के बिच खेला गया जिसमें बक्सर टिम के विक्की ने फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरा मैच सिनियर डबल मौलाबाग और चावल बजार के बीच खेला गया। इस मैच में मौलाबाग की टिम फ़ाइनल में पहुँची। आयोजक नबलेश यादव ने जानकारी दी कि फ़ाइनल मैच आज रात्रि नौ बजे होगा। ख़बर लिखे जाने तक फ़ाइनल मैच के परिणाम नहीं आए थे। आज के आयोजन में राना प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, राजेन्द्र चौधरी, अरुण मंडल, चन्द्र शेखर गुप्ता, वितेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।