
एक प्रतियोगिता ऐसी भी जहाँ पर बोलने से ज़्यादा चुप रहने को तरजीह दी जाती है। यूँ कहें तो बोलना वर्जित होता है उसके बावजूद अपनी ख़ामोश अदाओं से दर्शक को तक ओ सारी बातें पहुँचानी पड़ती है जो आम तौर के मंच पर देखने को मिलता है। कला की भाषा में इसे माइम अभिनय कहा जाता है। ऐसी ही एक प्रतियोगिता में युवा रंगकर्मी धर्मवीर भर्ती के भाई रणवीर भारती ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देकर स्पेशल अवार्ड अपने नाम कर लिया है।
“ब्लू व्हेल” नामक माइम नाटक (Traditional games are friends and digital games are enemies of childhood) को देहरादून के राष्ट्रीय मंच पर रणवीर भारती ने अपनी ख़ामोशी भरे अभिनय से इसका मंचन किया जिसमें उन्हें स्पेशल अवार्ड मिला। आधुनिक माइम एक्टिंग को दिशा देने वाले गुरु पद्मश्री निरंजन गोस्वामी जी के शिष्य, नेशनल माइम इंस्टीट्यूट कोलकता के छात्र रणवीर भारती ने पहली बार भाग लिया था। नाट्य भारती ग्रुप और धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के निर्देशक धर्मवीर भारती ने बताया कि रणवीर भारती स्वयं की परिकल्पना, निर्देशन एवं अभिनय से माइम नाटक “ब्लू व्हेल” का मंचन किया। ह्यूमैनिटी के सेक्रेटरी सोनू अग्रहरी ने सफल मंचन के लिए शुभकामना दी और कहा कि मुझे विश्वास है कि रणवीर भारती नाट्य विधा की इकाई माइम नाटक विधा को पोषण देंगे।
धर्मवीर फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन की एमडी श्रीमती डॉली ने बताया कि हमारा प्रोडक्शन हाउस रणवीर भारती के अगुआई में माइम एक्टिंग विधा पर विशेष प्रोजेक्ट शुरू करेगा। माइम नाट्य विधा के लेखक, निर्देशक और एक्टर रणवीर भारती ने नाटक के विषय पर बताया कि पारंपरिक खेल बच्चों के बचपन से छिनता जा रहा है और अब मासूमों के दिल दिमाग कंप्यूटर और मोबाइल पर निर्भर है। जिससे बच्चे साइबर ब्लैकमेलिंग और साइबर क्राईम में फंसते जा रहे है जो निंदा और चिंतन का विषय है। यह एकल माइम नाटक जूझते और मरते बचपन को दर्शाएगा। ब्लू व्हेल के सफल मंचन के लिए नाट्य भारती ग्रुप की मधुलिका रानी, डिम्पल कुमारी, संकेत सिंह,पप्पू कुमार, अमर कुमार, कौटिल्य किशोर, अनूप कुमार सिन्हा, सरोज सिंह, विशाल राय, दीपा रानी, नागेन्द्र दुबे, अरुण कुमार, रोहित प्रकाश प्रीत ने बधाई दी।