
उतराखंड के हसीन वादियों में औरंगाबाद का युवा रंगकर्मी पुनः अपने ज़िलावासियों को गौरान्वित करने का काम किया है। देहरादून में यूनिवर्सल नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा रंगकर्मी धर्मवीर भारती को टॉम ऑल्टर स्मृति सम्मान-2017 से सम्मानित किया गया।
यूनीवर्सल नाट्य विद्यालय के सचिव अनुज राजपूत ने कहा कि अद्वितीय रंगकर्मी स्व टॉम ऑल्टर के सम्मान में इस वर्ष नाट्य विद्यालय ने यूनीवर्सल रंग महोत्सव-2017 देहरादून में बिहार के युवा रंगकर्मी धर्मवीर भारती , उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी मेरठ इप्टा के चीफ़ शांति वर्मा और गुजरात के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश व्यास समापन समारोह में सम्मानित करने के लिए चयन किया गया था। श्री राजपूत बताया कि टॉम ऑल्टर स्मृति सम्मान रंगमंच पर विशेष और उत्कृष्ट सेवाओं में भागीदार निभाने वालों को इस वर्ष से देनाप्रारंभ किया गया है।

इस उपलब्धि पर दिल्ली के वरिष्ठ रंगकर्मी सह धर्मवीर भारती के मित्र अशोक मेहरा ने श्री भारती को बधाई देते हुए कहा कि टॉम ऑल्टर जी की स्मृति अवार्ड्स वास्तव में नाट्य व फ़िल्म जगत का एक सम्मानीय अवार्ड है । ज्ञात हो कि इसी वर्ष के विगत माह में टॉम ऑल्टर का निधन हो गया था जो मंसूरी के रहने वाले थे।