कब्रिस्तान कमिटी के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर लगाया गया 500 सागवान 

 शाहफैशल की रिपोर्ट:-

01 जनवरी 2018 दिन सोमवार को तरार अर्जुल चमन कब्रिस्तान कमिटी के द्वारा नए साल के आगमन पर पौधा रोपण कर नए साल की शुरुआत कि गई। कमिटी के द्वारा बताया गया कि आज के परिवेश में बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रदूषण की मात्रा हमारे वातावरण में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के लिए लगभग 500 सागवान के पौधों को मुस्लिम समुदाय के द्वारा तरार अर्जुल चमन कब्रिस्तान में लगया गया है। इस पहल में मुस्लिम युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कमिटी के लोगों द्वारा बताया गया कि आज कल लोग पर्यावरण की परवाह किए बगैर वृक्षों की कटाई तेजी से करते हैं लेकिन पौधा-रोपण को जरुरी नहीं समझते। इस लिए हम सभी युवा पीढ़ी से अपील करते हैं कि इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बन सके। कमिटी के लोगो ने संकल्प लिया कि वे हर साल पौधरोपण का काम करेंगे और लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।

पौधरोपण के इस कार्यक्रम में कब्रिस्तान कमिटी के सदस्य मो. खुबैब आलम, मो. रुस्तम अली, मो. शरफुदिन, मो. नेसाम, मो.जमाल अहमद, मो. जुनैद, मो.शहाबुद्दीन, मो.कलीम, मो. रेयाज, मो. आलिम, शाहनवाज, नजरुल, सेराज, दस्तगीर और अन्य युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.