
शाह फैशल की रिपोर्ट:-
दाउदनगर शहर के मेन रोड में स्थित यश ई स्कूल का वार्षिकउत्सव एवं नए साल की आगमन और पुराने की विदाई पर एक प्रोग्राम का आयोजन दुर्गा क्लब में की गई। इस प्रोग्राम की शुरुवात बच्चों के द्वरा स्वागत गान गा कर किया गया । इस स्कूल कर निदेशक के द्वारा बताया गया कि मेरा मुख्य उद्देश्य शिक्षा को घर के हर दरवाजे तक पहुंचाना।आने वाले समय मे यह स्कूल पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।आप अपने बच्चों का क्लास के सारे एक्टिविटी को वेब साइट पर देख सकते हैं ।वेब साइट का एड्रेस है www.yasheschool.com । इस मौके पर बच्चों के द्वरा एक से बढ़ एक प्रोग्राम की प्रस्तुति की गई जिससे श्रोता देख कर मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके भाजपा के नेता आश्विनी तिवारी,vcsrm के निदेशक रौशन कुमार सिन्हा, एवं अन्य अभिभावक गण लोग उपस्तिथ हुए।