
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्था प्रमुख श्री पप्पू गुप्ता ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि नए साल के पहले दिन अर्थात नई ईयर के पहले जनवरी के दिन हनुमान मंदिर का पट पूरा दिन खुला रहेगा जिससे भक्तों को दर्शन में कोई बेवधान नही होगा।श्री गुप्ता ने बताया कि सामान्य दिवस में हनुमान मंदिर का पट समय सारणी के अनुसार खुलता है लेकिन खास मौके पर पूरे दिन खोले जतई है।