
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
प्रत्येक सप्ताह छात्र छात्राओं के बीच साप्ताहिक जांच परीक्षा का आयोजन न्यू स्टडी पॉइंट अन्छा मोड़,ठाकुर बिगहा में संस्था म किया जाता रहा है।और उस जांच परीक्षा में सबसे सर्वाधिक अंक लेन वाले छात्रों को समानित किया गया।जिसमें आयोजन को सम्बोधित संस्था के निदेशक शशिभूषण कुमार ने किया और कहा कि छात्र उज्ज्वल भारत के नीव है और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना हमारा परम् कर्तव्य है,साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयाश रहता है कि छात्रों को समय समय पर सामाजिक शिक्षा भी दिया जाता है जिससे छात्रों में एक अनुशासीतऔर सभ्य वातावरण बनता है।
इस बीच मुख्य रूप से संस्था के शिक्षक राकेश कुमार,श्री राम जी यादव,धीरज कुमार के अलावे बसन्त बादल जी उपस्थित रहे।