बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ 28 जनवरी को विशाल छात्र सम्मेलन

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दाउदनगर इकाई को बैठक लक्ष्मी भवन दाउदनगर में कई गई जिसकी अध्यक्षता नगर सहमंत्री रवि कुमार ने किया । इस बैठक में विभाग संयोजक राहुल कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बने पुष्कर अग्रवाल को सम्मानित किया गया । और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ 3000 छात्रों का विशाल छात्र सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया । नगर मंत्री आर्य अमर केशरी, सुमित भारती ने कहा कि इंटर स्कूलो में अबिलम्ब शिक्षकों की नियुक्ति । स्कूलों में भवन , पानी, शौचालय,चाहरदीवारी,प्रयोगशाला की पूर्णतः व्यवस्था कराई जाय। दाउदनगर में पुस्तकालय और स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ कर अबिलम्ब चालू करवाने हेतु सीबीएसई स्कूलों के द्वारा मनमाने तरीके से अभिभावक व छात्रों के शोषण पर लगाम लगाने हेतु, गिरते शैक्षणिक स्तिथि, शिक्षकों की घोर कमी, भ्रस्टाचार बेरोजगारी, महिला सुरक्षा , छात्र संघ चुनाव , बढ़ते अपराध सहित अन्य समस्या और उसके समाधान को लेकर दाउदनगर में 28 जनवरी 2018 को विशाल छात्र सम्मेलन की जाएगी । छात्रों को अपने अधिकार को हासिल करने के लिए संगठित होना पड़ेगा । जिला कार्यसमिति सदस्य चन्दन कुमार नगर सहमंत्री पिन्टू आर्य,रविशंकर कुमार, सौरभ राजपूत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था को लेकर होने वाली आंदोलन को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के साथ सम्पर्क बनाकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने के लिए साथ मांगेगी। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर , दीवाल लेखन, प्रचार प्रसार को लेकर गतिविधि तेज करने का निर्णय लिया गया । बैठक में निम्न कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही । दीपक कुमार, अभिनाश कुमार संजय कुमार, मीडिया प्रभारी संन्नी राज, टी.भी.पी.एस जिला सहप्रमुख दीपक टाइगर, उत्तम प्यारे, राकेश कुमार, मन्नू कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष धीरज कुमार ,हिमांशु कुमार,कॉलेज मंत्री संजीत कुमार ,गिरी कुमार, नगर सहमंत्री तेज प्रताप, आनंद कुमार, राहुल शर्मा, सैंचु सागर, रंजय आर्य योगेंद्र कुमार बब्लू जय एवं अन्य सामिल रहे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.