
स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच के संरक्षक अनुज कुमार पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मंच द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानन्द जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दाउदनगर में होने वाले राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी ली गई है। दाउदनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 400 छात्र और छात्राएं इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दाउदनगर के क़ादरी मध्य विद्यालय में 11 बजे सुबह से आयोजित की जाएगी।
विगत 24 दिसम्बर को बारूण प्रखण्ड के प्रतिभागियों की परीक्षा सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के उपरांत दोनों प्रखण्ड के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा दिवस 2018 के अवसर पर सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीनियर और जूनियर ग्रुप में टॉप-30 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागियों को परीक्षा समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा स्थल पर पहुंचने का निर्देश दे दिया गया है।
परीक्षा का समय 1 घण्टा है।
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।