शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:
आज दिनांक 30 दिसंबर 2017 को अंचल कार्यालय दाउदनगर को एक आवेदन देकर नगर परिषद में अलाव की व्यवस्था की मांग की गई है। ठंड के मौसम में 7 डिग्री तापमान हो जाने से आम जनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जन को सरकार प्रतिवर्ष अलाव का व्यवस्था करती आई है जो इस वर्ष भी शुरू हो जाना चाहिए था। बस स्टैंड, हॉस्पिटल, जैसे सर्वाजनिक स्थानों पर महीनों अलाव की व्यवस्था लगातार होने की मांग भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार, भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, अतिपिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष बबलू मेहता ने आवेदन पत्र नाजिर बाबू को देकर अलाव की मांग की है और नाजीर बाबू ने आश्वत किया कि अलाव की व्यवस्था जल्द-से-जल्द होगी।