स्थानीय मुखिया पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का लगा आरोप

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

अकोढा पंचायत के मुखिया ओर ओबरा विधायक पुत्र कुणाल प्रताप पर सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने का आरोप लगा है।दाउदनगर थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बयान दर्ज किया है जिसमे यह दर्शया गया है कि गत शुक्रवार की रात जब गस्ती पर थे तो बिना नम्बर प्लेट के ट्रेक्टर जिसमे बालू लदा था उसे जब्त किया और उसके बाद कुछ ग्रामीणों जिनकी संख्या लगभग 30 से 40 बताई जाती है के साथ मुखिया आकर गाली गलौज करते हुए ट्रक्टर से बालू सड़क पर गिराकर जबरदस्ती छुड़ा ले गए।
इस मामले मे विधायक पुत्र मुखिया के अलावे भगवान बिगहा के लालबाबू यादव, मुकेश यादव,भंगू,गुड्डू कुमार,अजीत कुमार,गोरेलाल,को नामजद बनाया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी वरीय पदाधिकारियो को
थमिकी दर्ज करते हुए करवाई की जा रही है।ट्रेक्टर की बरामदगी ओर आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस छापे मारी कर रहे है।

इस बीच विधायक पुत्र और अंकोढा पंचायत के मुखिया कुणाल प्रताप ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।हमे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं मेरे मोबाइल का लोकशन की जांच की जाय जिसमे सचाई सामने आ जायेगी।विधायक पुत्र ने कहा कि करीब 15 दिन पूर्व वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवैध खनन
लगाने के लिए मांग किया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.