इस ठण्ड में मिला सैंकड़ों मजबूरों को राहत

पुरानी शहर स्थित समाज सेवी चिंटू मिश्रा के अववस पर राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विख्यात समाजसेवी डॉ प्रकाश चन्द्रा के सौजन्य से ज़रूरतमंदों तथा असहयों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण के लिए ज़रूरतमंद लोगों के चयन का कार्य पिछले एक माह से चल रहा था। चयन कार्य के लिए दीपनारायण राम, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील प्रजापति, राजा दशरथ चौधरी, हाकिम डफली, राजेन्द्र मेहता, निवर्तमान पार्षद बसंत मालाकार ,पूर्व पार्षद अरुण यादव, राजेन्द्र यादव, सूरज कुमार, हकीम कुरैसी, सद्दाम कुरैसी सहित अन्य लोग शहर के कई इलाक़ों से ज़रूरतमंदों को आज के लिए इकठ्ठा किया।

इस अवसर पर डॉ चन्द्रा ने कहा कि जब भी इस तरह का कार्यक्रम होता है या किसी समाजसेवी के द्वारा किया जाता है तो मैं भी निःस्वार्थ भाव से उस व्यक्ति के साथ खड़ा रहता हूँ।
डॉक्टर चन्द्रा ने श्री मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए मुझे चिन्टू मिश्रा से प्रेरणा मिलती है। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा की आप इसी तरह चिंटू मिश्रा जी को प्यार और सम्मान देते रहिये।

जानकारी के मुताबिक़ तक़रीबन 325 कम्बल बाँटे गए। आज दोपहर 12 बजे वितरण शुरू हुआ जो तक़रीबन दो घंटों तक चला। चिंटू मिश्रा ने डॉक्टर प्रकाश चंद्रा को अपना आदर्श मानते हुए कहा कि मुझे उनसे इस प्रकार के काम करने की प्रेरणा मिलती रहती है। उनसे ही प्रेरित होकर इस तरह के आयोजन करने की मुझमें हिम्मत आती है। साथ ही उन्होंने हमें जानकारी दी कि अगले माह फ़्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चेकप के साथ साथ ज़रूरी दवाओं का भी बंदोबस्त किया जाएगा।

इस अवसर पर पंकज सिंह, पत्रकार संतोष अमन, राजेंद्र कुमार यादव, प्रशान्त इन्द्रगुरु, प्रभात छोटू, सनोज यादव, राव मनीष यादव, डी पी यादव, लोकनाथ यादव, शंकर यादव, मो.हकीम, धर्मेंद्र चौधरी, रवि मिश्रा, ददन प्रसाद, बिहार टुडे पत्रिका के ब्युरो चीफ़ सर्वेश मिश्रा, राजेंद्र मेहता, दशरथ चौधरी, बिपिन मिश्रा एवं शरतचन्द्र पाठक उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.