छात्रा हो आत्मनिर्भर और बने निर्भय-अभाविप

आज आभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा नगर सह मन्त्री मो साकिब के नेतृत्व में ओबरा प्रखण्ड के कारा हाई स्कूल के प्रांगण में एक बैठक किया गया जिसमें छात्रा सुरक्षा ,छात्राओ के लिए वाहन उपलब्ध्ता ,और पढ़ाई अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने और महिला सशक्तिकरण मुद्दे पर चर्चा की गई इस बारे में आभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह आभाविप जिला प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार गाँवो में कैम्प कर छात्रा सशक्तिकरण पर काम कर रही है उनका प्रयास है हर छात्रा को पढ़ने और आगे बढ़ने की उचित सुविधा उपलब्ध हो आज भारत की आधी आबादी नारियो की है गावों में उन्हें पढाई की उचित सुविधा उपलब्ध नही हो पाती जिसके चलते उन्हें परेशानी उठानी पडती है अतः आभाविप उनमे आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है छात्राओं को आगे आने और उन्हें पढाई के लिए उचित मौका उपलब्ध करवाने के लिए आभाविप प्रयाससील है । ओबरा कारा हाई स्कूल में दूर दूर से गाँव से छात्राए पढ़ने आती है उन्हें आने जाने में कठिनाई होती है वे पढाई बिच में ही छोड़ देती है उनके लिए सरकार वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाए इसके लिए आभाविप प्रयासरत है इसके अलावे इस बैठक में छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया गया !अगर उनमे सशक्तिकरण की भावना आ जायेगी तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा विकसित देश होगा ! कारा से युवा नेता चन्दन कुमार ने आभाविप की इस पहल का स्वागत करते हुए बताया कि यह कदम निश्चित ही महिलाओं के सशक्तिकरण में बड़ा कदम है जो छात्राओं को आगे पढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगा और तभी जाकर भारत की आधी आबादी विकसित होगी इस अवसर पर मुन्ना कुमार रोहित कुमार नीरज कुमार अमित कुमार पिन्टू कुमार रंजन कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.