
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गांव में नहर के पास धारदार हथियार से हमला कर मारा गया शव बरामद हुआ ।इसकी सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ दल बल पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान शमशेर नगर निवासी अमरनाथ ठाकुर उर्फ बिल्लू उम्र करीब 23 वर्ष बताया जाता है परिजनों ने बताया कि कल शाम 5:00 बजे घर से दोस्तों के साथ निकला था समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज़ नही हो सकी थी। ग्रामीण तरह तरह के चर्चाएं कर रहे थे। मृतक बुधवार की शाम ये कह कर निकला था की पांच मिनट में आ रहे हैं पर देर रात तक नही आ पाया ।काफी खोजबीन के बाद पता नही चल सका ।सुबह जैसे ही नहर के पास एक शव की खबर मिली घर में कोहराम मच गया।सभी नहर के तरफ दौड़ पड़े ।शव को देखते ही दहाड़ मार के रोने लगे।घर का इकलौता पुत्र था।मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।मृतक के पिता ने बताया कि इसके पास से उसका अपना मोबाइल था जो गायब है।मृतक की माँ उर्मिला देवी का रोते रोते बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है और कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस जांच में जुटी है ।