
आज गुरुगोविंद जयंती के उपलक्ष्य पर माँ टाइपिंग सेंटर में रंगोली प्रतियोगिता एवं कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमे प्रथम पुरस्कार पर कब्जा आशा कुमारी हेमा कुमारी और चांदनी कुमारी का रहा जबकि दूसरे स्थान पर नेहा कुमारी मंजू कुमारी तीसरे स्थान पर वाजिद का रहा ।सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कनिये अभियंता बिजली बिभाग के प्रमोद कुमार , संतोष कुमार नविन cmd पप्पू गुप्ता अनिशा कुमारी ने किया जबकि देखरेख कार्यक्रम की आशीष कुमार जय प्रकाश सन्नी और धीरज गुप्ता ने किया संचालन सुमन और आकांक्षा ने की ।
बच्चों को सबोधित करते हुये बिजली बिभाग के कनिये अभियंता ने कहा की छात्र अगर पतिश्रम कर के पढ़ाई करते है तो कभी छात्र असफल नही होते है संतोष कुमार नवीन ने कहा की टेकनिक युग है इस लिये कंप्यूटर और टाईपिंग की जानकारी हर लोगो की होनी चाहिए।
