पिछले छ महीने से राशन नही मिलने के कारण शहर के वार्ड संख्या 23 के महादलित परिवार बेहद आक्रोशित थे ।राशन के मांग को लेकर एन एच 139 स्थित दाउदनगर पटना मुख्य सड़क को सेकड़ो महादलित परिवार ने जाम कर दिया ।सभी राशन दिलाने की मांग पर अड़े थे।सभी का कहना था की राशन नही मिलने के वजह से उनका खाने का लाले पड़ा है राशन के लिए कभी एम ओ के पास तो कभी अनुमंडल पदाधिकारी के पास तो एक बार तो जिला पदाधिकारी के पास भी गए हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया । सूचना पाकर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार वहां पहुंचे और तुरंत ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया एवं सभी को थाना लाया। थाना आने के बाद दोनों डीलरों को बुलाकर गरीबों की समस्या को रखा गया तथा उसे हर हाल में राशन देने की बात कही गयी।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा डीलर को फिलहाल 2 महीने का खाद्यान्न इन लाभुकों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
