दाउदनगर गोह रोड में ममरेज़पुर गांव के निकट दो मोटर साईकिल आपस में टकरा गई।आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गोह निवासी पराशर दुबे तथा सुनील पासवान घायल हो गए, वहीं गोह की ओर से आ रहे कोंच बाजार निवासी राजकुमार पासवान भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।उसी रास्ते से दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद गुज़र रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाकर सभी का उपचार करवाया । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से जख्मी सुनील पासवान और राजकुमार पासवान को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है ।
