लालू यादव को साजिश के तहत फंसाया गया : बसंत बादल

छात्र राजद नेता बसंत बादल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक साजिश के तहत फँसाया गया है। इसमें बिपक्षी पार्टी भाजपा का पुरा हाथ है। इससे लालू प्रसाद यादव हताश नहीं हैं हम सभी कार्यकर्त्ता उनके साथ थे और हमेशा साथ रहेगें। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया। जो गरीबों की आवाज को उठाने वाला है उन्हे जेल मे बंद कर दो और जो गरीबों को सताने का काम करे और भुखमरी से मारने का काम करे उसे बरी कर दिया गया। इससे ये बात साबित होती ही की पुरे देश मे गरीब-गुरबो को गढ्ढा में ढ़केल देना है और बेकसूरों को साजिश मे फँसाकर जेल मे भेजवा देना है। 

छात्र नेता बसंत बादल ने  कहा कि सभी  कार्यकर्त्ता बिपक्षी पार्टी से घबराने वाले नही हैं। राजद पार्टी और मजबूती के साथ उभर रही है माननीय लालू प्रसाद यादव को जेल जाने से सभी कार्यकर्त्ता एवं गरीबों को बहुत रोष पैदा हुई है।

वहीं सुभाष यादव ने कहा कि सीबीआई की यह कैसी विशेष अदालत का फैसला है जो निद्रोश हैं उन्हें फँसा दिया जाये और जो दोषी हैं उन्हें बरी कर दीया जाये।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.