जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन पर पार्टी के सदस्य तथा पार्टी की युवा शक्ति एक संकल्प लेने जा रहे हैं। 24 दिसम्बर को सांसद के पचासवें जन्मदिन पर पार्टी एवं युवा शक्ति के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थकगण एक साथ संकल्प लेने जा रहे हैं कि जब तक सूबे के गरीब-मजबूर-उपेक्षित जनता, शिक्षा में लूट, चिकित्सा में लूट, सरकारी योजनाओं में लूट तथा भूख, भ्रष्टाचार और अन्याय से आजादी हासिल नहीं कर लेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। जन्मदिन को संकल्प और आजादी दिवस के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इस मुहिम में अपनी भूमिका अदा करें।
साथ ही इस अवसर पर पप्पू जन आहार केन्द्र की स्थापना की जाएगी। बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय को छात्र-छात्राओं के आवागमन की सुविधा के लिए युवा शक्ति सुभाष चन्द्र बोस सेवाश्रम की ओर से एक बस दी जाएगी। सहरसा एवं मधेपुरा सदर अस्पताल को एक-एक एम्बुलेंस दी जाएगी। दिनाँक 25 दिसम्बर 17 को मगध के धरती गया जिले के इमामगंज गांधी में 1 बजे दिन में संकल्प और आजादी सभा पार्टी द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उग्रवाद, शिक्षा, चिकित्सा तथा स्वरोजगार योजना के सवाल पर भी विस्तार से चर्चा होगी।