
राँची सीबीआइ द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी ठहराए जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में बेहद नाराज़गी देखने को मिल रही है। युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार ने इस फ़ैसले को जाती आधारित और भाजपा के इशारों पर दिया जाने वाला फ़ैसला बताया। सुनील कुमार ने सीबीआइ को भाजपा की कटपूतलि बताते हुए कहा कि उसी केस में जगन्नाथ मिश्र पर भी आरोप लगे थे मगर उन्हें इस केस से रिहा कर लालू यादव को दोषी क़रार देना कहाँ का न्याय है?
यह पूरा खेल ग़रीबों की आवाज़ दबाने के प्रयास के तहत किया गया है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और आगे का हम इंतेज़ार करेंगे। साथ ही सुनील कुमार ने कहा कि हम सब गाँव स्तर तक जाकर लोगों से मिलेंगे और बताएँगे कि लालू यादव ग़रीबों और शोषितों की आवाज़ हैं इसलिए उन्हें फँसाने का प्रयास किया जा रहा है।