शहर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय जी का आगमण एक बारुण रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में सरकारी दवा दुकान के उद्घाटन करने के लिये आ रहें है इसके बाद वे औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करेंगे इनके साथ मंच साझा करेगे बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री अस्विनी चौबे ।
स्वास्थ मंत्री जी से कहना है कि अपने शहर में दो सरकारी स्वास्थ केंद्र है एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दूसरा अनुमंडल स्वास्थ केंद्र परन्तु देखा जाये तो इन स्वास्थ केंद्रों को खुद इलाज की जरूरत है। यहाँ कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर की घोर कमी है।घनी आबादी वाले इस अनुमंडल में एक भी महिला डॉक्टर नही है और इसकी मांग कई वर्षों से की जा रही है।ऑपरेशन की कोई व्यस्था नही है इसके लिये जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।ब्लड बैंक,अल्ट्रासाउंड का तो नामो निशान नही है पहले एक्सरे का लाभ लोगो को मिलता था परंतु संवेदक को समय पर पैसा नही मिलने के कारण अब वो भी बंद हो गया।पूर्व सांसद महाबली जी द्वरा दी गई एबुलेंस रखे रखे कर्मचारी के अभाव में सड़ गयी।
उम्मीद है उनके स्वगात में लगे स्थानीय नेताजी लोग इन मुदो पर उनका ध्यान आकर्षित करेगे।