
छात्र नेता नवलेश यादव ने बताया कि भाजपा नेता अश्विनी तिवारी द्वारा जो प्रकाश पर्व में जा रहे लोगों को रोकने का जो आरोप लगाए हैं, वह बिल्कुल ही गलत एवं झूठा है .हमारे माननीय नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा हम लोगों को बताया गया था कि ना तो एंबुलेंस सेवा और ना ही स्कूल की वाहनो एवं प्रकाश पर्व में लोगों नहीं रोका जाए ।जिस को देखते हुए हम लोगों ने खुद वहां पर खड़ा होकर ही प्रकाश पर्व में जा रहे हैं, सीख सम्प्रदाय के लोगो को रवाना किया है. और औरंगाबाद से पटना जाने के क्रम में कहीं भी सीख श्रधालुओ को नहीं रोका गया है. उन्हें बड़ी सम्मान के साथ विदाई दिया गया है. वही छात्र राजद नेता ने बताया कि इस तरह गलत बयान गलत है ,हमारी लड़ाई गरीबों के लिए थी, जिसे सरकार द्वारा बालू गिट्टी को रोक दिया गया था . गरीब गुरबा के लोगों को जो एक एक पैसा जोड़कर घर बनाने के लिए रखा हुआ था. उसे बालू एवं गिट्टी न मिलने से हो रही परेशानी को देखते हुए राजद द्वारा या बंद का आह्वान किया गया था .उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह बयान भाजपा कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देती है. जिस तरह से राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाया गया है उसको लेकर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं की आंखों में कांटा चुभ रहा है ।भाजपा के नेताओं ने कहा कि बिहार में विकास होगा कहाँ गया मोदी जी के वादा किये थे बिहार में मेरा सरकार रहा तो बिहार में विकास होगा मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पुछना चाहता हुँ कि छात्र को अभी तक किताब क्यों नहीं मिला। और बिहार में नीतीश कुमार ने किरासन तेल भी कर दिया। और गरीब के घर में 7हजार 8 हजार के बिजली बिल अराहा है क्या गरीब लोग कहाँ से बिजली बिल भरेगा गरीब बच्चों कैसे पढेगा। मोदी जी ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले हैं क्या ये इस तरह है अच्छे दिन। गरीब लोगों को रोजगार दो छात्र को किताब दो न तो फिर से होगा चक्का जाम और बिहार बंद।