
युवा राजद प्रवक्ता सह छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग बिहार बंद सफल को असफल बता रहे है उनलोग को आंख का इलाज करा लेना चाहिए राजद द्वारा बिहार बंद बिहार मे विकास अवरुद्ध , बालू गिट्टी से परेशान जनता और गरीब को रोजगार छिनने इत्यादि को लेकर बिहार बंद किया गया था जिसमे आम नागरिक ने भी बिहार बंद को सफल बनाने के लिए भी सहयोग किए ।बिहार बंद सफल और शांतिपूर्ण रहा है लेकिन भाजपा के लोग को नजर नही आया हमे लगता है कि अगर जिसको आंख भी खराब होगा वो भी बता देगा की बिहार बंद सफल और शांतिपूर्ण रहा क्योंकि सड़क पर एक भी गाडी के आवाज तक नही गुन्ज रहा था भाजपा के लोग के आंख तो खराब है ही इसके साथ ही साथ मानसिक और पूर्वग्रह से ग्रसित है भाजपा और भाजपा से जुड़े लोग को इस से बाहर इकलना होगा तभी बिहार बंद सफल नजर आएगा और सुनील कुमार ने कहा कि किसी को जबरन नही बंद कराया गया । स्वता ही दुकानदार बंद कर दिए ऐबुलेन्स और प्रकाश पर्व मे जा रहे है पंजाबी भाईयो को खुद राजद कार्यकर्ता सहायता कर रहे थे।