राजद द्वारा बिहार बंद असफल,लोगों ने डर से किया दुकान बंद-आश्विनी

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-

राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद असफल अश्वनी तिवारी भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के बन्दी असफल रहा लोग डर से कुछ दुकानें बंद किए हुए थे आम दिनों की तरह आवाजाही रहा जनता के समर्थन उन्हें नहीं मिल पाया पूरे बिहार की जनता यह जानती है कि 15 साल तक इस बिहार में जंगलराज रहा है सारे लोग जंगल राज से त्रस्त थे उसका याद बंद करके इन्हे ताजा करने का काम किया है श्री तिवारी ने कहा कि देश का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पूरे परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वह दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप क्या लगा सकते हैं दोनों पुत्र पत्नी बेटीऔर स्वयं लालू जी चुनाव नहीं लड़ सकते और दूसरा पर छीटा कसी करने चले श्री तिवारी ने बताया बिहार में एनडीए मजबूत है बिहार में विकास हो रहा है और आने वाले 2019 में हुड़दंग और भय दिखा कर बंदी किया गया है इसका जवाब 2019 में बिहार की जनता देगी भारतीय जनता पार्टी के प्रति देश के तमाम आम जनता के आशा बड़ा है नरेंद्र मोदी का नेतृत्व देश के जनता ने स्वीकार किया हैऔर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का गंगा बहेगा बिहार के धरती पर गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व के रूप में पिछले साल के भाती इस वर्ष भी मनाने का व्यापक तैयारी चल रहा है उस तैयारी को राष्ट्रीय जनता दल ने भंग करने का काम किया पूरे देश से तमाम गुरु गोविंद सिंह के अनुयाई पटना पहुंच रहे थे रास्ते में उन्हें बिहार के हर जगह उन्हें डिस्टर्ब किया गया उनको रोका गया किसी के धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले को वहां के जनता समय आने पर जवाब देगीऔर यह बदनामी पूरे बिहार का है और बिहार का बदनामी पूरे देश में होगा कि एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए कार्य चक रहा था वहां एक राजनीतिक दल द्वारा बंदी करके उसे रोकने का प्रयास किया गया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.