सोमवार की रात दाउदनगर पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर एन एच 139 स्थित भखरुआं तिवारी मुहल्ला नाला पुल के पास हल्ला हंगामा एवं गाली गलौज कर रहा है ।सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शौकत खान के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर उसे धर दबोचा।गिरफ्तार व्यक्ति तिवारी मुहल्ला के अमरनाथ तिवारी है। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी चिकित्सा जांच कराई गई ,जिसमें उसके शराब सेवन करने की पुष्टि के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।
