
छात्र राजद नेता बसंत बादल ने कहा है कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना हवा हवाई साबित हो रही है।कहा की प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र दाउदनगर में कफ सीरफ तक नहीं है।एटीरैबीज सूई नहीं है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के शासन मे न तो अस्पताल की स्थिति ठीक है और न विद्यालय की। हर शुक्रवार को विद्यालयों में शिक्षको को ही अंडा छिलना पड़ रहा है तो शिक्षक बच्चों को क्या पढा पाएगें। सरकार शिक्षको को अपमानित करने का काम कर रही है। चार से पांच माह पर वेतन देकर शिक्षको का शोषण किया जा रहा है।इस मौके पर सुभाष यादव ,ज्ञान प्रकाश ,मंटू आदि मौजूद रहें।