मंगलवार की रात रौनियार वैश्य समाज के कार्यकारिणी की बैठक रौनियार वैश्य स्थल में अध्यक्ष बलराम प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसका संचालन उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने किया। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने बताया कि सांगठनिक एकजुटता पर बल देते हुए कई निर्णय लिए गए। समाज के उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।आजीवन सदस्यता के संबंध में चर्चा करते हुए अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के आजीवन सदस्य बनने एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भावी चुनाव पर चर्चा की गई। कहा गया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में भाग लेने के लिए मतदाता बनना जरूरी है ।मतदाता बनने के लिए महासभा का आजीवन सदस्य बनना जरूरी है ।इस पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 दिसंबर को सकल समाज की एक बैठक होगी, जिसमें आजीवन सदस्य बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी और जो लोग आजीवन सदस्य बनने को इच्छुक होंगे,वे निर्धारित राशि जमा कर महासभा का आजीवन सदस्य बन सकते हैं। इस बैठक में सचिव संजय कुमार, आलोक कुमार टंडन ,राम नरेश प्रसाद गुप्ता, धनेश प्रसाद, नीरज कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद गुप्ता ,जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, ओ पी गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार ,धीरज कुमार गुप्ता,गोलू कुमार ,आदि उपस्थित थे।
