
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ने की।बैठक में आगामी 19 दिसम्बर को ओबरा विधान सभा की बैठक पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र ने बताया कि हमारी पार्टी राष्ट्र निर्माण में सदैव लगी रहती है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को हम तमाम कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाने का काम करें।बैठक में उपस्थित कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे ने बताया कि पूरे जिले में सभी बूथ पर कमल क्लब के 10 यूथ का टीम बनेगा।और वो टीम सक्रिय भूमिका में काम करेगी।नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ने नए कार्यकर्ताओं को भाजपा का पाठ पढ़ाया और पार्टी कार्य मे सहयोग की अपील की,तथा विधान सभा की होने वाली बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हो ये बात बताई।इस मौके पर धीरज रजक,राजन चौधरी,प्रेम पाठक,अरविंद चंद्रवंसी,धीरज मिश्र,रिंकू प्रजापति,चंदन चंद्रवंसी उपस्थित थे।तथा नए सदस्य भी आज जोड़े गए जो सुमित गुप्ता,मदन तांतिया,आंसू टाइगर,रूपेश कुमार,दशरथ कुमार,सोनू कुमार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुस्तक को देकर इन्हें पार्टी में शामिल किया गया।
