
आज दिनांक 17-12-17 दिन रविवार को बिहार के औरंगाबाद जिला के नगर परिषद दाउदनगर अंतर्गत चावल बाजार में स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय युवा मंच प्रायोजित दाउदनगर आपदा राहत कोष(डार्क) के अंतर्गत संचालित चायसेवा से समाजसेवा का आयोजन टी-स्टॉल लगाकर मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह टीम डार्क के संस्थापक अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में किया गया।और उन्होंने कहा कि लगातार इस आयोजन का यह 44 वां रविवार है
अब तक टीम डार्क के कोष में 12082 रूपये जमा हो चुके हैं।जो किसी भी समय किसी भी आपदा से निपटने एवं गरीबों-वंचितों-असहायों के काम आ सकते हैं।
हमलोग समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आज टीम डार्क को शहर के दो महापुरुषों ने आकर प्रोत्साहित करने और आशीर्वाद देने का काम किया।

सबसे पहले किसी श्रोत से प्राप्त जानकारी के दम पर औरंगाबाद भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद ताँती टीम डार्क का हौसला बढ़ाने पहुंचे।उन्होंने अपना परिचय देते हुए टीम डार्क के कोष में 500 रूपये का योगदान किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।टीम डार्क उनके प्रति हृदय से आभारी है।
उसके बाद वरिष्ठ स्वंसेवक एवं दाउदनगर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कृष्णा स्वर्णकार अनजाने ही टीम डार्क के टी-स्टॉल पर पहुँचे।जब उन्हें टीम डार्क के इस प्रयास की जानकारी वहां उपस्थित लोगों ने दी तो वे प्रसन्न हो उठे और टीम डार्क को साधुवाद देने लगे।वे चाय नहीं पीते हैं फिर भी उन्होंने टीम डार्क के पवित्र उद्देश्य को जानकर प्रत्येक रविवार टी-स्टॉल के संचालन में आनेवाले 80 रूपये की राशि का खर्च-वहन करने का वचन दिया।
टीम डार्क ऐसे महापुरुषों के प्रति नतमस्तक है।इन महापुरुषों के दम पर ही हमारा समाज और राष्ट्र निरन्तर प्रगति की ओर उन्मुख है।ऐसे ही महापुरुषों के दम पर हम जैसे युवा समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पित करने को ततपर हैं।हम इन देवदूतों को वचन देते हैं कि हम टीम डार्क के कोष में जमा राशि का ईमानदारी पूर्वक उपयोग करेंगे।समाज के शोषित-वंचित-पीड़ित व्यक्ति का जाती-धर्म-लिंग-वर्ग से ऊपर उठकर इस राशि के द्वारा सेवा करने का कार्य करेंगे।
आज के टी-स्टॉल का सम्पूर्ण संचालन टीम डार्क के ऊर्जावान साथी सोशल मीडिया प्रभारी नितीश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर दाउदनगर के अन्य गण्यमान नागरिकों ने आकर टीम डार्क को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डार्क टीम के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य सह दैनिक जागरण समाचार-पत्र के अनुमंडल सवांददाता संतोष अमन,टीम डार्क के संरक्षक निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत कुमार,निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटू मिश्रा,राव मनीष यादव,आशीष कुमार,साइंस कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार सिन्हा,राहुल कुमार, देग्या न्यूज चैनल के रिपोर्टर गणेश कुमार,सुशिल कुमार,सतीश पाठक,राजन मिश्रा, घूरा प्रसाद, भगवान सिंह यादव,चंद्रमोहन प्रसाद एवं अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।