
आज दिन रविवार को कुशल युवा प्रोग्राम (kYP)बारुण रोड एवं कुशल युवा प्रोग्राम डी आई एम टी vcsrm मौलाबाग के बीच अशोक इंटर स्कूल के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें kyp बारूण रोड पहली पारी में खेलते हुवे बारह ओवर में 73 रन बनाए दूसरी पारी में dimt-vcsrm 3 ओवर शेष रहते 73 रन बनाकर मैच को जीत लिया ।नीतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिसने शानदार पारी खेलते हुए जीत की तरफ ले गया नीतीश नाबाद 34 रन की पारी को खेला और साथ मे चंदन 2 ओवर में 9 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।गौतम ने भी 3 ओवर में 2 मेडन और 10 रन देते हुवे 2 विकेट चटकाए
मैच का आनंद kypबारुण रोड एवं kyp, vcsrm के निदेशक रौशन सिन्हा आलोक टंडन अजित सिंह राजेश सिन्हा मुकेश केशरी बबलू सिन्हा रवि पांडेय एवम सारे कुशल युवा प्रोग्राम के छात्र मौजूद रहे।अम्पायरिंग की जिम्मेवारी रवि वाटसन ने बखूबि उठाई।