
आज दिनांक 17-12-2017को रा कादरी मध्य विद्यालय ,दाऊदनगर के प्रांगण में PNB ,ग्राहक सेवा केन्द्र-दाऊदनगर के संचालक श्री मुन्ना पासवान के द्वारा शिविर लगाकर वर्ग:-01से लेकर वर्ग-08तक के बच्चों का शून्य बैलेंस पर खाता खोला गया ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री उगेंद्र कु सिंह ,वरीय शिक्षक-श्री सत्येन्द्र कुमार ,शिवपूजन सिंह ,शहनवाज आलम ,प्रशिक्षु शिक्षक -श्री चितरंजन कुमार ,टोला सेवक-श्री धर्मेन्द्र कुमार ,किशोरी चौधरी ,अशोक कुमार ,राजेन्द्र प्रसाद ,मुन्ना पासवान, मोहम्मद असलम, राज कौशल इत्यादि उपस्थित थे ।इस दौरान इस शिविर में सैकड़ों छात्रों एवं अभिभावकों की भीड़ विद्यालय परिसर में दिनभर लगी रही तथा सैकड़ों छात्रों का आसानी से खाता खोला गया ।खाता खुलवाने वाले बच्चों के अभिभावक काफ़ी खुश दिखे ।यह विदित हो कि प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग-01से वर्ग-08तक के बच्चों को सरकार द्वारा सिर्फ़ बच्चों के ही बैंक खाते में छात्रवृति एवं पोशाक राशि का अंतरण करने का प्रावधान किया गया है तथा उक्त मदों की राशियों का नकद वितरण की पुरानी व्यवस्था को बिल्कुल ख़त्म कर देने का प्रावधान किया गया है ।इसी कारण से सभी विद्यार्थियों के लिए किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य हो गया है ।