
आज दिनांक 17 दिसंबर 2017 को बैतुलमाल कमिटी के सौजन्य से मुस्लिमाबाद में 16 व तरार में 31 कंबल का वितरण किया गया। जिसमें सचिव एजाजुल हक़ अधिवक्ता के सुचना पर ग्रामीणों द्वारा गरीबों को चिन्हित कर कंबल दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि दाउदनगर के पुरानी शहर में भी गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा।
मौके पर सचिव एजाजुल हक़ अधिवक्ता, उप-सचिव मोईनुल हक़ अंसारी, कोषाध्यक्ष तौफीक आलम, प्रोफ़ेसर इरफ़ान आलम, मो० रईश क़ुरैशी, डॉ० इकरामुल हक़, मो० खुबैब आलम, महताब आलम, कलाम ख़ाँ, शरीफुद्दीन आलम, मुजम्मिल हुसैन व अन्य उपस्थित थे।