
आज दिनांक 17 दिसम्बर दिन रविवार को नव ज्योति शिक्षा निकेतन कूचा गली, दाउदनगर के द्वारा बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए। दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं विद्यालय के फाउंडर दीनू प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर बच्चों को नालंदा एवं पावापुरी के लिए रवाना किया गया। सहायक अवर निरीक्षक ने कहा की शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है । ऐतिहासिक एवं दर्शनिक स्थलों का प्रत्यक्ष ज्ञान बच्चों को प्राप्त होता है।
विद्यालय के फाउंडर ने कहा की की शैक्षणिक परिभ्रमण से उन एतेहासिक व दार्शनिक स्थलों से अवगत होते हैं और उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान भी प्राप्त होता है जिनके बारे में वे सिर्फ किताबो में ही पढ़ चु
रधानआध्यापक दीपक कुमारब्यवस्थापक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता शिक्षक श्री महादेव प्रसाद, श्री सुमंत पांडेय, श्री वेद प्रकाश कुमार, श्री शम्भू कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री शत्रुधन कुमार श्री धीरज कुमार, मो. शाह फ़ैसल शिक्षिका श्री मति विणा पांडेय, श्री मति कुमारी, अमीरी,ना कुलीलावती कुमारी, प्रिया कुमारी उपस्थित थे।