आज दिनांक 16/12/2017 दिन शनिवार को प्रखंड हसपुरा BRC के शिव मंदिर प्रांगण में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक संघ के संकल्प गीत के साथ शुरू हुई जिसमें एरियर बकाया,सामान काम के लिए सामान वेतन ,समय पर वेतन न मिलने ,सांतवे वेतन पर चर्चा किया गया।संघ के कोषाध्यक्ष श्यामनंदन शर्मा ने बताया कि सरकार के गलत नीति के कारण आज शिक्षकों को परेशान होना पड़ रहा है विद्यालय में किताबों के जगह अण्डा दिया जा रहा है।प्रखंड अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट जा कर ये बता दिया की मैं शिक्षकों के साथ नही हूँ वेतन असमय देकर आर्थिक स्तिथि दयनीय कर दिया है और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य करवा कर तानाशाही रवैय्या अपना रही है ।अगर सरकार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य और सामान काम के बदले अगर सामान वेतन नही मिलता है तो आंदोलन की जाएगी।संघ के संचालन राजकिशोर सिंह ने किया श्री सिंह ने बताया कि हसपुरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपना स्तर इतना नीचे कर लिए है कि विकलांग बच्चे का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का टी.ए 100 रुपया का भुगतान नही किया है।इस बैठक में उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार,आलमगीर अख्तर,उमाशंकर पाण्डेय, नितीश कुमार,पूनम कुमारी,पार्वती कुमारी,अवधेश सिंह,राम साव, संतोष खत्री,रजनीश कुमार,असलम आलम के साथ साथ सैंकड़ो शिक्षक मौजूद थे।
