72 गेंदों में तूफ़ानी 172 रन- अरुण कुमार ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

दाउदनगर अनुमंडल के अंतर्गत आज दिनांक 16 दिसम्बर को लाला अमौना में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुवात की गई। वर्ष 2017 का यह आयोजन वेलफ़ेयर लाइब्रेरी लाला अमौना के तत्वाधान से किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के समय लाइब्रेरी के अध्यक्ष सुजित चंद्रा, सचिव राकेश कुमार शर्मा समेत लाइब्रेरी के सदस्य गण प्रकाश कुमार, रमेश उदय, चंदन, रंजित, हैदर, दिलीप, गौतम इत्यादि मौजूद थे। साथ ही ब्रजकिशोर मंडल, सुजीत यादव, मंटू एवं धनंजय की भी उपस्थिति देखने को मिली।
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया तथा उद्घाटनकर्ता अरुण कुमार ने पहले मैच के दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ज्ञात हो कि टूर्नामेंट का पहला मैच हैबसपुर और नवरतन चक के बीच खेल गया। नवरतन चक ने टॉ
करने को आमंत्रित किया। हैबसपुर की टिम ने निर्धारित 12 ओवर में 172 रन बनाए। वहीं विशाल रनों का पीछा करते हुए नवरतन चक की टिम मात्र 132 पर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार टूर्नामेंट का पहला मैच हैबसपुर ने 40 रनों सेमैचजीत लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.