
आज,बिहार सरकार में पथ निर्माण विभाग मंत्री श्री नंदकिशोर यादव जी का स्वागत सिपहा लॅक के पास गोरैया बाबा के मंदिर के समीप भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी और जदयू के सेवा दल अध्यक्ष श्री शैलेश यादव जी ने संयुक्त रूप से माला ओर पुष्प गुच्छ देकर किया।
विदित हो कि श्री यादव पटना से दाउदनगर के राश्ते सासाराम भाजयुमो के वर्ग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जा रहे थे।श्री तिवारी ने बताया कि श्री यादव मुख्य मंत्री के सात निश्चय के तहत हर घर नल की पानी और दहेजमुक्त बिहार के लिए आयोजित आयोजन में भी भाग लेंगे।
इस अवसर पर रंजीत तिवारी,सुमित,पवन पटेल,जगरनाथ शर्मा के अलावे अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।