
आज दिनांक 15-12-017 को छात्र राजद औरंगाबाद के द्वारा सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद के मुख्य द्वार पर मगध कुलपति का पुतला दहन किया गया जिला छात्र राजद ने पूर्व मे अपनी मागो का लिखित शिकायत एक शिष्टमंडल के द्वारा दिया गया था जिसके आलोक मे कोई करवाई नही किया गया छात्रो को मुख्य मुद्दा से हमेशा विश्वविद्यालय के द्वारा नंजर अंदाज किया जाता रहा है जिला छात्र राजद के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव जी के आह्वान पर मुख्य मुद्दा को लेकर आगे भी चरणबद्ध आंदोलन अगर छात्रो का तिन मुद्दे B.pharma , B.pharma कि परिक्षा जल्द से जल्द सम्पन्न कराने तथा Bsc, BA part 3 के pmw की रिजल्ट को जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए ।पुतला दहन कार्यक्रम के नेतृत्व छात्र राजद जिला सचिव विवेक रंजन उर्फ पप्पू सुनील कुमार , प्रिन्स कुमार और संचालन छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सुनील कुमार इस कार्यक्रम मे छात्र साथी उपस्थित रहे – प्रितम कुमार , गुजन ,रविरंजन, रंजन बला, राजु यादव,निरज त्रिवेदी, अजीत चौरसिया , समीर खान, स्नेह कुमारी, प्रियंका कुमारी,फहीम खान इत्यादि साथी उपस्थित रहे
