
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हो रहे चुनाव को लेकर देश की राजनीति गर्म है।दोनों राज्यों में सरकार के गठन को लेकर बयानबाजियों का दौर चर्चा का विषय बना हुआ है।इसका असर औरंगाबाद में भी देखा जा रहा है।दोनों राज्यों में चुनाव परिणाम आने से पहले ही सरकार के संभावनाओं को लेकर बयान आने शुरू हो गए हैं।भाजयुमो के जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा जीत की परचम लहरायेगी और पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएगी।वही हिमाचल में कांग्रेस पहले ही रण छोड़ के भाग गई थी।गुजरात मे वहां की जनता कांग्रेस को नीच शब्द पर नीचा दिखाने का काम किया।कुछ दिनों के बाद आने वाले समय मे पूरे देश मे भगवा ही भगवा नजर आएगा ।चाहे ओ किसी भी तरह का चुनाव हो।हम तमाम कार्यकर्ता गुजरात और हिमाचल के मतदाताओं का आभारी हैं जिन्होंने कांग्रेस को सबक सिखाने का काम किया।