जाम के कारण होती हैं दुर्घटनाएं हटनी चाहिए बस स्टैंड ।

भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भखरुआं मोड़ से सड़क पर से बस व ऑटो स्टैंड को हटाकर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट किया जाना चाहिए। सड़क पर ही बस व ऑटो के लगे होने के बाद कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती हैं और प्रायः पर सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है। दुर्घटना घटित करने का आरोप किसी ट्रक या बस पर लगता है । श्री तिवारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी से बाजार समिति में समुचित ब्यवस्था करनी चाहिये लाइट पानी शौचालय  सहित अन्य सुबिधा होनी चाहिये वहीं स्थानीय निवासी लक्ष्मण यादव, अमित तिवारी ,विश्राम तिवारी ने प्रेस बयान में कहा है कि मंगलवार को गया रोड में जो सड़क दुर्घटना हुई है उसमें किसी बस या ट्रक के धक्का लगने की बात बिल्कुल गलत है। वे लोग इस घटना से काफी दुखी हैं। यह घटना जाम के कारण हुई है ।मृतका अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से थी और उसमें डिस ब्रेक लगा हुआ था। जाम के कारण डिस ब्रेक मारने से मोटरसाइकिल के पीछे बैठी युवती सड़क पर गिर गई और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई। यदि भखरुआं मोड़ से बस स्टैंड को हटाकर बाजार समिति परिसर में शिफ्ट कर दिया जाता है तो ऐसी समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी और नाहक किसी भी बस या ट्रक को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.