
दाउदनगर कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव को लेकर छात्र राजद के उम्मीदवार लोकनाथ यादव को पत्र दे कर घोषणा किया गया।राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि लोकनाथ यादव को टिकट दिलाने में मेरी और प्रकाश कुमार का मुख्य भूमिका रही है।जो छात्र राजद संतोष कुमार म0 वी0 वी0 बोध गया ने पत्र दे कर घोषणा की।छात्र राजद अध्यक्ष के उम्मीदवार चुनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।
समर्थकों द्वारा नारियल तोड़ कर पूजा अर्चना किया गया। जिसमें विकास, हरेन्द्र, मोनू, सोनू, रौशन सामिल रहे।
