
दाउदनगर गया रोड में अज्ञात बस से कुचलकर एक 18 वर्षीय युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।युवती डिपंल कुमारी कोंच थाना क्षेत्र के कुसासदेवहार की निवासी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने भाई रंजीत पासवान के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर जारही थी।गया रोड में देवी मन्दिर के पास ब्रेक लगाने के दौरान मृतका बाइक से गिर पड़ी उसी दरम्यान गया के तरफ जा रही अज्ञात बस के चपेट में आ गई, बस उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई।
मृतका के भाई ने बताया की वे खुंटवा एक रिस्तेदार के यहां आये थे।दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गया रोड को जाम कर दिया। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर थानाप्रभारी अभय सिंह,दलबल के साथ पहुंचे हुए हैं।समाचार लिखे जाने तक लोग मुवावजा की मांग किया जा रहा है।